Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के गठजोड़ का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव मंगलवार रात बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.
पप्पू यादव का कहना है कि उनकी तैयारी बिहार की सभी 40 सीटों पर है और पूर्णिया उनकी लाइफ लाइन है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी लड़ सकती है चुनाव- राजद
वीडियो देखें:
#WATCH जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पुर्णियां मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है... INDIA गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता... RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है...… https://t.co/R69qaGc5po pic.twitter.com/Ue6k3KUieQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
लालू यादव से दिल का रिश्ता है: पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के अलावा किसी और पार्टी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है. तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है. मैं 2025 में चाहूंगा की तेजस्वी मजबूती के साथ सरकार बनाएं. लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा.