जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के तहत गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया......राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर को समाप्त होगी......

(Photo Credit- ANI)

जम्मू-श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) पंचायत चुनाव के पांचवें चरण(Fifth Phase) के तहत गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. इस चरण के तहत 2,512 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें 769 मतदान केंद्र कश्मीर और 1,743 जम्मू में हैं मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक चलेगी. राज्य में कुल 848 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें से 755 कश्मीर और 93 जम्मू में हैं.

निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण के लिए 4,763 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से सरपंच के लिए 309 और पंच के लिए 1,534 सीटें हैं. मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित कर दी गई है. राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर को समाप्त होगी.

Share Now

\