जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP में शामिल होंगे शहीद औरंगजेब के पिता

पीएम मोदी की मौजूदगी में शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ आज बीजेपी का दामन थामेंगे. बीजेपी हनीफ को पार्टी में शामिल कर ये संदेश देना चाहती है कि शहीद जवानों के परिवार बीजेपी के समर्थक हैं.

जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP में शामिल होंगे शहीद औरंगजेब के पिता
शहीद औरंगजेब (Image credit: ANI/File)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी की मौजूदगी में शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद औरंगजेब (Martyred Armyman Aurangzeb) के पिता मोहम्मद हनीफ आज बीजेपी का दामन थामेंगे. बीजेपी हनीफ को पार्टी में शामिल कर ये संदेश देना चाहती है कि शहीद जवानों के परिवार बीजेपी के समर्थक हैं. बता दें कि शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद औरंगजेब को आतंकियों ने बीते साल अगवा कर मार डाला था. बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोहम्मद हनीफ के बीजेपी में शामिल होने से राजौरी और पुंछ जिले में पार्टी और मजबूत होगी.

गौरतलब है कि औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ (Mohammad Haneef) जम्मू-कश्मीर लाइट इनफेंट्री के पूर्व सिपाही हैं. औरंगजेब के दादा भी आर्मी में थे और शहीद हुए थे. आतंकवादियों ने हनीफ के एक चाचा को भी मार डाला था. हनीफ के छह बेटों में सबसे बड़े बेटे का नाम मोहम्मद कासिम है, वह भी आर्मी में ही है. उनके दो छोटे बेटे मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर भी आर्मी में जाने की तैयारी में हैं. मोहम्मद हनीफ बीजेपी से संतुष्ट है. उनके मुताबिक कश्मीर में अगर कोई सरकार आतंकवाद को खत्म कर सकती है तो वो बीजेपी ही है. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- चुनाव नजदीक आते ही चढ़ जाता है कर्जमाफी का बुखार, PDP को भी घेरा

कैसे हुई थी औरंगजेब की हत्या ?

14 जून, 2018 को जब राइफलमैन औरंगजेब ईद की छुट्टी पर कश्मीर से घर लौट रहे थे. उस समय आतंकवादियों ने पुलवामा के कालम्पोरा से पहले उनका अपहरण कर लिया था और उसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. औरंगजेब उसी टीम में शामिल थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था. शहीद औरंगजेब का परिवार पुंछ जिले में रहता है.

Share Now

संबंधित खबरें

T Raja Singh Resigns: भाजपा ने तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार किया, जेपी नड्डा ने दी मंजूरी

VIDEO: 'अगले महीने 75 के हो जाएंगे PM मोदी, क्या रिटायरमेंट लेंगे': विपक्षी नेताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कसा तंज

Madhya Pradesh Urban Body By-Election: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा का परचम, छह स्थानों पर जीती

VIDEO: दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग, BJP विधायक तरविंदर सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता और LG को लिखा पत्र

\