जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया......

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू-श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षाबलों को मतदान केंद्रों के बाहर तैनात किया गया है. ठंड की वजह से हालांकि कम ही मतदाता घाटी में मतदान के लिए पहुंच रहे हैं जबकि जम्मू में सुबह से ही कई मतदान केंद्रों के बाहरी छोटी-छोटी कतारें देखी जा सकती हैं.

कुल 2,179 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं, जिनमें से घाटी में 828 और जम्मू में 1,351 मतदान केंद्र हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर दो बजे समाप्त होगी. एक निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि 281 सरपंच और 1,286 पंच की सीटों के लिए 4,014 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर: एलओसी पार 160 आतंकवादी कर रहे हैं भारत की सीमा में घुसपैठ का इंतजार

फिलहाल, 90 सरपंचों और 1,069 पंचों को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया है. कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से 601 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें से 490 कश्मीर में और 111 जम्मू में हैं.

Share Now

\