जम्मू-कश्मीर : अलगाववादियों ने नागरिकों के मारे जाने के विरोध में किया बंद का आह्वान

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद-रोधी अभियान में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है...

सेना (Photo: IANS)

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद-रोधी अभियान में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है. अलगाववादियों के इस बंद को पूरा समर्थन मिल रहा है. घाटी और राज्य के अन्य जगहों पर दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षणित संस्थान बंद हैं. घाटी में गुरुवार को दो मुठभेड़ों में कुल नौ लोग मारे गए. पांच आतंकवादियों, दो नागरिकों के मारे जाने के साथ ही दो जवान भी शहीद हो गए.

सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani), मीरवाईज उमर फारूक और यासीन मलिक की अगुवाई वाले जेआरएल (संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व) ने सुरक्षा एजेंसियों के हाथों निर्दोष कश्मीरी लोगों के मारे जाने का आरोप लगाते हुए बंद का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर और अवंतीपुरा एयरबेस पर आतंकी कर सकते हैं बड़ा हमला, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने एहितयात के तौरा पर स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए है. आज होने वाली स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा भी कश्मीर विश्वविद्यालय द्वारा रद्द कर दी गई. श्रीनगर और अन्य जिलों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की भारी तैनाती की गई है.

Share Now

\