श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य मोहम्मद अकबर लोन ( NC Lok Sabha member Mohammad Akbar Lone) के बेटे हिलाल लोन (Hilal Lone) के खिलाफ सोमवार को सख्त जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगाया. पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से हिलाल लोन को एहतियातन हिरासत में रखा गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित चार नेताओं के बाद पीडीपी के पूर्व मंत्री नईम अख्तर पर भी पीएसए लगाया गया है. वही दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला की जन सुरक्षा कानून के तहत नजरबंदी के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की सुबह उपायुक्त ने उन्हें कागजात सौंपकर बताया कि उन पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन को लगता है कि उनकी रिहाई से उत्तरी कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. यह भी पढ़े-उमर अब्दुल्ला पर PSA के तहत की गई नजरबंदी को उनकी बहन ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
ANI का ट्वीट-
Hilal Lone, son of National Conference's Lok Sabha MP Mohammad Akbar Lone, has been booked with Public Safety Act by Jammu & Kashmir administration.
— ANI (@ANI) February 10, 2020
गौरतलब है कि राज्यसभा में इससे पहले मोदी सरकार के राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सूबे में 389 लोग पीएसए के तहत बंद है. 5 अगस्त 2019 के बाद से कुल 444 लोगों पर पीएसए लगा था लेकिन इनमें से 55 लोगों की रिहाई हो चुकी है.
(भाषा इनपुट के साथ)