जामिया छात्रों के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी का इंडिया गेट पर धरना, कहा- हम संविधान के लिए सरकार से लड़ेंगे

प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार संविधान और छात्रों पर हमला कर रही है. पुलिस यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों को मार रही हैं. हम लोग संविधान के लिए लड़ेंगे. हम लोग सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. प्रियंका गांधी सरकार के खिलाफ इंडिया गेट पर धरने पर बैठी हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद से सियासत गर्मा गई. विपक्षी दल बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है. पूरे मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने जामिया के छात्रों का समर्थन किया. प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार संविधान और छात्रों पर हमला कर रही है. पुलिस यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों को मार रही हैं. हम लोग संविधान के लिए लड़ेंगे. हम लोग सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. प्रियंका गांधी सरकार के खिलाफ इंडिया गेट पर धरने पर बैठी हैं.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'देश के विश्वविद्यालयों में घुस-घुसकर छात्रों को पीटा जा रहा है. जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय बीजेपी सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. कायर सरकार जनता की आवाज से डरती.

यह भी पढ़ें- जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने कहा- न फायरिंग हुई, न किसी की जान गई, अफवाहों पर ध्यान न दें. 

हम सरकार के खिलाफ लड़ेंगे-

प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा, जनता की आवाज से डरती है. इस देश के नौजवानों, उनके साहस और उनकी हिम्मत को अपनी खोखली तानाशाही से दबाना चाहती है. यह भारतीय युवा हैं, सुन लीजिए मोदी जी, यह दबेगा नहीं, इसकी आवाज आपको आज नहीं तो कल सुननी ही पड़ेगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि CAB और NRC कुछ लोगों की ओर से फैलाया गया ध्रुवीकरण का हथियार है. इन गंदे हथियारों के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण और अहिंसक सत्याग्रह है. मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो सीएबी और एनआरसी के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे हैं.

Share Now

\