जलगांव लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
जलगांव सीट से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 6 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा, जिसमें जलगांव सीट पर तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
Jalgaon Lok Sabha Seat Results: देश में लोकसभा चुनाव रविवार 19 मई 2019 को संपन्न हो गए हैं. आज नतीजों का दिन है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उत्तर महाराष्ट्र क्षेत्र की जलगांव सीट के रुझान भी आ रहे हैं. जलगांव में बीजेपी के उन्मेष पाटिल (Unmesh Patil) और एनसीपी के दिग्गज नेता गुलाबराव बाबूराव देवकर के बीच मुख्य मुकाबला है. इस सीट पर बीजेपी का खासा प्रभाव है. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार 19 मई को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि जलगांव लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2019) से बीजेपी ने उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने विधायक उन्मेष पाटिल (Unmesh Patil) को टिकट दिया है. 2014 में इस सीट से ए.टी नाना पाटिल बीजेपी के टिकट पर चुनाव जिते थे.वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से गुलाबराव बाबूराव देवकर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी की ओर से अंजलि रत्नाकर बाविस्कर चुनाव मैदान में उतरी हैं. जबकि 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े-औरंगाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
यहां से बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता ए.टी नाना पाटिल (AT Nana Patil) सांसद हैं. वो 2009 और 2014 से लगातार यहां से जीतते हैं, हालांकि पार्टी ने इस बार नाना पाटिल (AT Nana Patil) का टिकट काट दिया है. इस सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्ज़ा रहा है.
पिछले लोक चुनाव में जलगांव लोकसभा सीट के आंकड़े
सीट पर अभी मौजूदा सांसद-ए.टी नाना पाटिल, बीजेपी
2014 में जीत का अंतर-3,83,525 वोट
2014 में कौन दूसरे स्थान पर रहे- अन्नासाहेब भास्करराव पाटिल, एनसीपी
2014 में मतदाता- 17,07,969
पुरुष वोटरों की संख्या- 9,09,058 वोटर
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत राज्य की कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इनमें जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटें शामिल थी.