जालौन लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
उत्तर प्रदेश के जालौन लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लिए मोदी लहर में भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) ने इस संसदीय सीट से जीत का पताका फहराया था.
Jalaun Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जालौन लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) वहीं महागठबंधन के तहत बसपा के पकंज सिंह (Pankaj Singh) मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
जालौन लोकसभा सीट से इस बार महागठबंधन के तहत जहां बसपा से पकंज सिंह (Pankaj Singh) मैदान में उतर रहे हैं वहीं बीजेपी के लिए मैदान में दोबारा भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस ने भी अपने पिछले उम्मीदवार बृजलाल खबरी (Brijlal Khabri) को मैदान में उतारा है.
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) ने 5,48,631 (49.46%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा नेता बृजलाल खबरी (Brijlal Khabri) ने 2,61,429 (23.57%), सपा नेता घनश्याम अनुरागी (Ghanshyam Anuragi) ने 1,80,921 (16.31%), और कांग्रेस के विजय चौधरी ने 82,903 (7.47%) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: निरहुआ और रवि किशन पर बोले योगी- मुंबई से इन्हें जबरदस्ती पकड़कर लाए हैं, देखें वीडियो
जालौन लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक यहां रहने वाली 78.97 फीसदी ग्रामीण और 21.03 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1904551 मतदाता और 2212 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 27.8 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.06, फीसदी है.