Jagannath Rath Yatra 2021: पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने देश वासियों को दी जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई, यहां पढ़ें सब एक नजर में
जगन्नाथ रथ यात्रा (Photo Credits: Twitter/Shivraj Singh Chouhan)

भुवनेश्वर, 12 जुलाई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के भय के बीच आज ओडिशा के पुरी (Puri) और गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर से भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की रथयात्रा निकाला जा रही है. देश में कोरोना वायरस के तीसरे वेव की आशंका को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं को रथयात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है. श्रद्धालु रथयात्रा का लाइव प्रसारण घर बैठे अपने टेलीविजन पर देख सकते हैं. इस बार यात्रा में सिर्फ मंदिर परिसर के ही गिने चुने लोग शामिल होंगे. विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के शुभअवसर पर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने देश वासियों को बधाई दी है, जो इस प्रकार हैं-

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जगन्नाथ रथ यात्रा पर देश वासियों को बधाई देते हुए लिखा है, 'रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई. हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. जय जगन्नाथ!'

प्रधानमंत्री के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनायें रखें और सभी के जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण करें. जय जगन्नाथ!'

उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस पावन अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. महाप्रभु सबके जीवन को सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं भक्ति भाव के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें. महाप्रभु की यह रथ यात्रा सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सुख, शांति और खुशहाली का कारक बनें. जय जगन्नाथ!'

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः॥ भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा की आपको हार्दिक बधाई! प्रभु की कृपा हो और चारों दिशाओं में मंगल एवं शुभत्व का राज हो. COVID19 और समस्त चुनौतियों से देश और दुनिया मुक्त हो, यही कामना! जय जगन्नाथ!'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की आप सभी को शुभकामनाएँ.'

बता दें कि देश में प्रत्येक वर्ष परंपरागत तरीके से आषाढ़ मास की द्वितिया के दिन भगवान श्री जगन्नाथजी, बलभद्रजी एवं सुभद्राजी को जगन्नाथ पुरी मंदिर में अविनाशी द्वारा सम्मानित किया जाता है. ज्ञात हो कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में राजा चोड़ागन देव द्वारा करवाया गया था. मंदिर कलिंग शैली में बनाया गया है. रथ यात्रा के दौरान, श्री जगन्नाथजी, बलभद्रजी एवं सुभद्राजी अलग-अलग रथों पर सवार होकर अपनी मौसी के निवास गुंडिचा मंदिर जाते हैं, जो पुरी मंदिर से 3 किमी की दूरी पर है. आठ दिन के बाद वे पुरी मंदिर की ओर वापस लौटते हैं.

प्रत्येक वर्ष जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन शुरू होती है और 8 दिन बाद यानी दशमी के दिन यह यात्रा श्री जगन्नाथजी, बलभद्रजी और सुभद्राजी की घर वापसी के साथ सम्पन्न होती है. इस रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं, साथ ही इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटन भी पुरी आते हैं. मगर इस वर्ष कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए कम से कम लोगों को रथयात्रा में शामिल होने की अपील की गयी है.