बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को अंतिम सलामी देते वक्त धोखा दे गईं पुलिस की बंदूकें, देखें Video

बिहार के सुपौल जिला के बलुआ बाजार में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया. लेकिन इस दौरान जब जवानों ने उन्हें राइफल से सलामी देनी चाही तब ऐन मौके पर पुलिस का हथियार धोखा दे गया. एक भी गोली नहीं चल सकी.

धोखा दे गईं पुलिस की बंदूकें (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिला के बलुआ बाजार में बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र (Jagannath Mishra) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया. लेकिन इस दौरान जब जवानों ने उन्हें राइफल से सलामी देनी चाही तब ऐन मौके पर पुलिस का हथियार धोखा दे गया. एक भी गोली नहीं चल सकी. पुलिस के मुताबिक, अंतिम संस्कार के दौरान 21 पुलिस जवानों ने पूर्व मुख्यमंत्री को अंतिम सलामी देनी चाही, परंतु एक भी हथियार साथ नहीं दिया. इस क्रम में जवानों ने पूरी कोशिश की, लेकिन गोलियां नहीं चलीं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही जिले के तमाम वरीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अधिकारियों ने भी जवानों की समस्या जानने की कोशिश की और राइफल और गोली का जायजा लिया, लेकिन कोई उपाय नही ढूंढ़ सके. अंत में बिना हथियार से सलामी दिए अंत्येष्टि कार्य पूरा किया गया. यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का लंबी बीमारी के बाद निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

देखें वीडियो-

इस बारे में किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कुछ भी नहीं कहा है. सुपौल के पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने मात्र इतना कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\