बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का लंबी बीमारी के बाद निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस
बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र (Photo Credit-ANI)

बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र (Jagarnat Mishra) का सोमवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका दिल्ली में ही इलाज चल रहा था. पूर्व सीएम के निधन से बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. जगन्नाथ मिश्र तीन बार बिहार से सीएम रहे. उन्होंने पहली बार यह जिम्मेदारी साल 1975 में संभाली, दूसरी बार वे 1980 में राज्य के मुख्यमंत्री बने. आखिरी बार वे 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वे कैबिनेट मंत्री भी रहे.

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र राजनीति में आने से पहले प्रोफेसर थे. उन्होंने शिक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. वे बिहार विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे. बचपन से उनकी रुचि राजनीति में थी. उनके बड़े भाई, ललित नारायण मिश्र राजनीति में थे और रेल मंत्री थे. बिहार में बड़े नेताओं के तौर पर जाने जाते थे. जगन्नाथ मिश्रा विश्वविद्याल में पढ़ाने के दौरान ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे.

लंबी बीमारी के बाद जगन्नाथ मिश्र का निधन-

82 साल के जगन्नाथ मिश्र कांग्रेस में रहकर तीन बार बिहार के सीएम रहे. वर्तमान में वे जेडीयू के सदस्य थे. जगन्नाथ मिश्र ने बिहार में कांग्रेस को बुलंदियों तक पहुंचाया. बता दें कि चारा घोटाला में भी मिश्र का नाम आया था. वे 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में भी फंसे थे. सीबीआई ने चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव के साथ जगन्नाथ मिश्र को भी आरोपी करार दिया था.