जबलपुर लोकसभा सीट: फिर खिलने वाला है कमल, बीजेपी के राकेश सिंह आगे

पिछले 23 सालों से यहां बीजेपी एकछत्र राज कर रही है. बीजेपी साल 1996 से लगातार यहां जीत रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह साल 2004 से यहां के सांसद हैं. उन्होंने हर बार पहले से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.

जबलपुर लोकसभा सीट (File Photo)

Jabalpur Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जबलपुर संसदीय सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के राकेश सिंह और कांग्रेस के विवेक तन्खा मैदान में हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से मध्य प्रदेश एक अहम राज्य हैं जिसमें 29 लोकसभा सीटें है. सूबे में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार को कई मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए एक्जिट पोल जारी किए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस बहुत पीछे दिख रही है.

जबलपुर में बीजेपी को 8 चुनावों में जीत मिली है तो कांग्रेस को 7 चुनावों में. जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. पाटन, जबलपुर उत्तर, पनगर, बरगी, जबलपुर कैंट, सिहौर, जबलपुर पूर्व, जबलपुर पश्चिम यहां की विधानसभा सीटें हैं. इन 8 सीटों में से 4 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी का कब्जा है.

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट: कमलनाथ के इस गढ़ को अभी तक केवल एक बार ही भेद पाई है बीजेपी, कांग्रेस ने CM के बेटे नकुलनाथ को दिया है टिकट

कभी कांग्रेस का गढ़ रहा जबलपुर अब पार्टी के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. अपने पुराने गढ़ को फिर से हासिल करना कांग्रेस की बड़ी ख्वाहिश है. आजादी के बाद 1951 से लेकर 1974 तक इस सीट पर कांग्रेस परचम लहराती रही. इसके बाद यहां के मतदाता निरंतर बदलाव करते रहे. लेकिन 1996 से जबलपुर के मतदाताओं ने बदलाव नहीं किया.

2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

राकेश सिंह (बीजेपी) - 5,64,609 (56.34 फीसदी)

विवेक तन्खा (कांग्रेस) - 3,55970 (35.52फीसदी)

जातीय समीकरण

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक जबलपुर की जनसंख्या 25,41,797 है. यहां की 59.74 फीसदी आबादी शहरी और 40.26 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. जबलपुर में 14.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है और 15.04 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 17,11,683 मतदाता थे. इनमें से 8,13,734 महिला मतदाता और 8,97,949 पुरुष मतदाता थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 58.55 फीसदी मतदान हुआ था.

Share Now

\