Chhindwara Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के नाथन शाह और कांग्रेस के नकुलनाथ मैदान में हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से मध्य प्रदेश एक अहम राज्य हैं जिसमें 29 लोकसभा सीटें है. सूबे में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार को कई मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए एक्जिट पोल जारी किए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस बहुत पीछे दिख रही है.
छिंदवाड़ा (Chhindwara) के सांसद कमलनाथ सूबे के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार भी सभी की नजरें है. कांग्रेस ने इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है. बीजेपी से नाथन शाह मैदान में है. वहीं, कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.
छिंदवाड़ा सीट हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रही है. 1957 से लेकर 2014 तक यहां सिर्फ एक बार 1997 में बीजेपी का प्रत्याशी जीता था. 1980 से 1996, और फिर 1998 से लेकर अभी तक इस सीट का प्रतिनिधित्व कमलनाथ ने किया है. 1996 में ये सीट कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ चुनाव जीती थी. 2014 में मोदी लहर के बावजूद कमलनाथ इस सीट से 1,16,537 वोटों से जिते थे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: MP के लिए कांग्रेस ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को दिया टिकट
छिंदवाड़ा कमलनाथ की परंपरागत सीट रही है. वह यहां से 10 बार सांसद रहे हैं और एक बार उनकी पत्नी अलका नाथ चुनाव जीती थीं. पिछले साल दिसंबर में कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाईं जा रही थीं कि छिंदवाड़ा संसदीय सीट से उनके पुत्र नकुल चुनाव लड़ेंगे.