बीजेपी के नये अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, पीएम मोदी- अमित शाह समेत पार्टी के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
पूर्व केंद्रीय जगतप्रकाश नड्डा सोमवार को भाजपा के निर्विरोध नये अध्यक्ष चुने गये। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह समेत शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय जगतप्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) सोमवार को भाजपा के निर्विरोध नये अध्यक्ष चुने गये। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह समेत शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी और उनके ‘‘सफल एवं यशस्वी’’ कार्यकाल की कामना की. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने नड्डा के पार्टी के 11वें अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने की घोषणा की. बाद में प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर मोदी, आडवाणी, शाह, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
मोदी ने नड्डा को भाजपा का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह अध्यक्ष के तौर पर यशस्वी होंगे और उनके नेतृत्व में पार्टी का विस्तार होगा. अतीत में नड्डा के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘नड्डा जी बहुत पुराने साथी रहे हैं. कभी स्कूटर से चलते थे और काम करते थे. मैंने हिमाचल में लंबे समय तक काम किया। उनके साथ एक साथी के तौर पर काम किया.’’उन्होंने कहा, ‘‘एक कार्यकर्ता लगातार अपनी शक्ति, सामर्थ्य और अनुभव के साथ चलता रहे और अपनी जिम्मेदारी निभाता रहे तथा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करे. यह हमने नड्डा जी को करते देखा है. यह भी पढ़े: जेपी नड्डा को मिली बीजेपी की कमान, निर्विरोध बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मोदी ने कहा, ‘‘ नड्डा जी पर हिमाचल से ज्यादा हक बिहार के लोगों का हैं. उनका बिहार में लंबा जीवन बीता है. हिमाचल गर्व कर सकता है कि अटल जी भी उन्हीं के थे और नड्डा जी भी उन्हीं के हैं.हम यह कोशिश करें कि नड्डा यशस्वी हों और सभी की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करें.’’उन्होंने बतौर अध्यक्ष अमित शाह के योगदान की भी सराहना की और कहा कि शाह का कार्यकाल ‘‘हमेशा-हमेशा याद रहेगा. अमित शाह ने नड्डा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त एवं अधिक व्यापक होगी. शाह ने कहा, ‘‘ जेपी नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में भाजपा निरंतर सशक्त एवं और अधिक व्यापक होगी.’’
नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नड्डा इकलौते उम्मीदवार बचे और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.पिछले साल जून में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नये अध्यक्ष बने हैं. मौजूदा समय में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई और उनके अध्यक्ष रहते 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पूरे देश में पार्टी का विस्तार हुआ. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया.
रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नड्डा को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पार्टी उनके नेतृत्व में नया गौरव और सफलता हासिल करेगी. अपने सांगठनिक अनुभव के लिए पहचाने जाने वाले नड्डा जी हमेशा से पार्टी के लिए मूल्यवान रहे हैं। उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक नेता के तौर पर नड्डा के निरंतर के आगे बढ़ने कामना करते हुए कहा कि वह एक ‘प्रेरक’ कार्यकर्ता रहे हैं. प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले नड्डा संगठन के एक शानदार नेता हैं और मोदी सरकार में वह एक सफल स्वास्थ्य मंत्री भी रहे।उन्होंने कहा, ‘‘नड्डा के पास पार्टी नेता और प्रशासक के तौर पर बेहतरीन अनुभव है.