VIDEO: किसी भी मजहब में ये नहीं लिखा कि अपनी मां के सामने सिर मत झुकाओ! अबू आजमी को फडणवीस का जवाब
अबू आजमी ने वंदे मातरम कहने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उनका धर्म (इस्लाम) इसकी इजाजत नहीं देता है. इसपर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है.
महाराष्ट्र विधानसभा सदन में आज उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने वंदे मातरम कहने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उनका धर्म (इस्लाम) इसकी इजाजत नहीं देता है. इसपर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है.
देवेंद्र फडणवीस ने अबू आजमी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ऐसा कोई भी मज़हब नहीं कहता की अपनी माँ के सामने सिर मत झुकाओ! वंदे मातरम् पर करोड़ों लोगों की आस्था है! संविधान द्वारा स्वीकृत राष्ट्रगान! हम इस हॉल में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी गाते हैं. ऐसा कोई धर्म नहीं है जो कहता हो कि अपनी मां के सामने सिर मत झुकाओ, यहां तक कि मुसलमान भी नहीं. वंदे मातरम् कोई धार्मिक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव है!." VIDEO: 'मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता, इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता', सपा विधायक अबू आजमी के बयान पर मचा बवाल
अबू आजमी ने क्या कहा था
अबू आजमी ने कहा ''मैं 'वंदे मातरम' का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकता क्योंकि मेरा धर्म कहता है कि हम 'अल्लाह' के अलावा किसी के सामने झुक नहीं सकते. ‘हम वो है जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी, हम वो है, जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना. हमें इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया. मेरे मजहब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूं तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज्जत और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती और इससे किसी को अप्पत्ति होनी भी नहीं चाहिए, जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी!’