इस्राएल ने आधिकारिक रूप से युद्ध का एलान किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

इस्राएल की सुरक्षा कैबिनेट ने आधिकारिक रूप से युद्ध का एलान कर दिया है. हमास के आतंकी हमले की वीभत्स तस्वीरें अब सामने आ रही हैं.इस्राएल की सुरक्षा कैबिनेट ने हमास के भीषण हमले के अगले दिन, रविवार को आधिकारिक रूप से युद्ध का एलान कर दिया. इस एलान के बाद इस्राएली सेना बड़े कदम उठा सकती है.

50 साल पहले चौथा इस्राएल-अरब युद्ध लड़ चुके इस्राएली पूर्व सैनिकों के मुताबिक, सात अक्टूबर 2023 को हुआ हमला, 1973 के हमले से भी ज्यादा ताकतवर था.

मृतकों की संख्या 900 पर

इस्राएली मीडिया संस्थानों के मुताबिक हमास के हमलों में अब तक इस्राएल में 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. इस्राएली सुरक्षाबल कई जगहों पर हमास से लड़ रहे हैं. हमास आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक भी बनाया है.

इस्राएल पर हमला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया

फलीस्तीनी प्रशासन के मुताबिक इस्राएल के हमलों में अब तक 313 फलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. वहां घायलों की संख्या दो हजार के करीब है.

गजावासियों को इस्राएल की चेतावनी

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गजा के आम लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे हमास से दूर हो जाएं. नेतन्याहू ने हमास के हर ठिकाने और उसके हर इलाके को पूरी तरह मिटाने का एलान किया है.

पत्रकारों का कहना है कि गजा में आतंकियों और आम नागरिकों के बीच भेद कर पाना बहुत मुश्किल है. स्थानीय पत्रकार हाजेम बालौशा ने डीडब्ल्यू से कहा, "हम गजा पट्टी की करीब 22 लाख की आबादी की बात कर रहे हैं. यह इस तरह से नहीं बंटी है कि ये हमास का इलाका है और ये उसका नहीं है."

बंधक संकट की सामने आती तस्वीरें

रविवार को ऐसे बंधकों के कुछ वीडियो सामने आए जो हमास के कब्जे में हैं. इनमें बंधकों की हत्या और उनके साथ बर्बर सलूक देखा जा सकता है. बंधकों में अमेरिका और जर्मनी समेत कई देशों के नागरिक शामिल हैं.

यहूदी त्योहार और उस दौरान होने वाले म्यूजिक फेस्टिवलों के कारण काफी विदेशी पर्यटक दक्षिणी इस्राएल में थे. हमास ने इन्हें भी निशाना बनाया है.

ओएसजे/ आरएस (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)