नई दिल्ली. मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे (Hemant Karkare) के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) अलग थलग पड़ती जा रही हैं. राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) की कड़ी आलोचना की है वहीं आईपीएस एसोसिएशन ने भी इसकी निंदा की है. वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के बयान पर मिली शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच का फैसला किया है. इससे पहले भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया है.
आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि अशोक चक्र से सम्मानित आईपीएस हेमंत करकरे (Hemant Karkare) ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. वो हममें से एक हैं लेकिन एक चुनावी उम्मीदवार द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की हम निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के बयान की कड़ी निंदा की है. यह भी पढ़े-साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मालेगांव धमाके में मिल गई क्लीन चिट ?
Ashok Chakra awardee late Sri Hemant Karkare, IPS made the supreme sacrifice fighting terrorists. Those of us in uniform condemn the insulting statement made by a candidate and demand that sacrifices of all our martyrs be respected.
— IPS Association (@IPS_Association) April 19, 2019
प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने मुंबई एटीएस (ATS) के तत्कालीन प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे (Hemant Karkare) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा. इस दौरान प्रज्ञा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. यह भी पढ़े-ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर बोले-आपकी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं
वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से माफी की मांग की और कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई करें. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने प्रज्ञा के कथित विवादित बयान से जुड़े वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी, केवल भाजपाई ही 26/11 के शहीद हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को देशद्रोही घोषित करने का जुर्म कर सकते हैं. यह देश के हर सैनिक का अपमान है जो आतंकवाद से लड़ते हुए भारत मां के लिए प्राणों की क़ुर्बानी देता है.’’
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान (Pakistan) से आए आतंकवादियों ने मुंबई के कई स्थानों पर स्थानों पर हमले किए थे. उसी दौरान करकरे (Hemant Karkare) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कुछ अन्य अधिकारी शहीद हुए थे. प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया है कि मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ते के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे (Hemant Karkare)ने उन्हें मालेगांव विस्फोट मामले में गलत तरह से फंसाया था और वह अपने कर्मों की वजह से मारे गए. करकरे मुंबई आतंकी हमलों के दौरान मारे गए थे.