International Yoga Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को सुबह 6.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून सुबह 6.30 बजे देश को संबोधित करने वाले है. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में जारी है. जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इस बार का थीम है घर पर योग और परिवार के साथ योग. बताना चाहते है कि देश इस साल छठी बार इंटरनेशनल योग दिवस मनाने जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 जून सुबह 6.30 बजे देश को संबोधित करने वाले है. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) महामारी का कोहराम देश में जारी है. जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) का इस बार का थीम है घर पर योग और परिवार के साथ योग. बताना चाहते है कि देश इस साल छठी बार इंटरनेशनल योग दिवस मनाने जा रहा है.

बता दें कि 21 जून को भारत सहित पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2015 में 21 जून को प्रभम बार विश्व योग दिवस मनाया गया था. वहीं बात अगर भारत की करें तो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और लोग सुबह-सुबह योग करते हैं. इससे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आती हैं. लेकिन इस साल कोरोना के कोहराम के चलते यह पहले जैसा नहीं रहेगा. यह भी पढ़ें-International Yoga Day 2020: रोज करें ये खास योग आसन, डिप्रेशन के लक्षणों को कम कर मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद

डीडी न्यूज का ट्वीट-

गौर हो कि प्रधानमंत्री ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में 'माई लाइफ माई योगा' लॉन्च किया था, जहां उन्होंने लोगों को कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सक्रिय रहने और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया था. वहीं आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि COVID-19 के चलते इस साल कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा जिसे भीड़ जमा हो.

Share Now

\