कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ओडिशा के कोरापुट में महिलाओं को संबोधित किया. राहुल ने इस दौरान छात्राओं, महिला नेताओं और घरेलू महिलाओं से मुलाकात की. राहुल ने इस दौरान देश में महिलाओं की स्थिति का भी मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा महिलाओं की सुरक्षा के मामले में स्थिति अब खराब होती जा रही है. आपको इसका क्या कारण लगता है. आपको लग रहा होगा पूरे देश में हिंसा बढ़ रही है, नफरत और गुस्सा बढ़ रहा है, ऐसा क्यों हो रहा है. शराब खपत क्यों बढ़ रही है.
राहुल ने महिलाओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि अगर अगली बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह महिला आरक्षण महिला बिल पास कराने की कोशिश करेंगे. राहुल ने रोजगार की भी बात की. उन्होंने कहा कि चीन में 24 घंटे में 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन हिंदुस्तान में उसी 24 घंटे में यहां पर मात्र 450 लोगों को रोजगार मिलता है. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल अमेठी से लड़ेंगे चुनाव
इसके साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मुद्दे पर सरकार को घेरा. राफेल पर कथित घोटाले के आरोप में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल ने कहा, ओडिशा में बहुत खानें (माइन्स) हैं, पैसा है, लेकिन वो पैसा आपके लिए नहीं है. आपने अनिल अंबानी का नाम सुना है, मैं बताता हूं. मोदी जी ने राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर पने मित्र अनिल अंबानी को दे दिया. आपको पता है कितना फायदा हुआ उनका, 30 हजार करोड़ रुपये. जितना पैसा हिंदुस्तान में एक साल में मनरेगा में लगता है, उतना पैसा अनिल अंबानी को दे दिया, उन्होंने जिंदगी में कभी विमान नहीं बनाया.
राहुल कहा- अनिल मोदी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी को जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा है? क्योंकि इन लोगों ने सरकार को दबा रखा है. इस सरकार को बदलना आपकी जिम्मेदारी है, हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए आप जैसी महिलाओं को राजनीति में आना चाहिए. मैं चाहता हूं कि आप लोकसभा और विधानसभा में दिखाई दें.
गौरतलब है कि ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं. इस बार यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों साथ होने हैं. बीजू जनता दल के कुल 20 सांसद हैं. बीजेपी इस बार बीजेडी को कड़ी टक्कर दे रही है. कांग्रेस को उसने तीसरे नंबर पर धकेल दिया है. बीजेडी और बीजेपी के बीच होने जा रहा है.