Vinesh Phogat Wins: हरियाणा चुनाव में जुलाना सीट से मिली जीत के बाद विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन, लोगों ने प्यार दिया है, उनके लिए काम करूंगी; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Vinesh Phogat Wins: हरियाणा विधानसभा चुनाव सबसे में चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की हैं. जीत के बाद विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन आया है. मीडिया नेजब उनसे सवाल किया कि क्या वे राजनीति और कुश्ती दोनों में रहेंगी. जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'अब मैं यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी. लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है. उनके लिए काम करूंगी. राजनीति और कुश्ती दोनों एक साथ नहीं हो सकता है. अब मैं उनके लिए जमीन पर उतर कर काम करूंगी.

विनेश फोगाट जुलाना सीट से भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है. शुरुआती रुझानों में विनेश पिछड़ गई थी, लेकिन लास्ट में जीत हासिल की. विनेश फोगाट ने योगेश बैरागी को 6005 वोटों से मात देते हुए चुनाव में जीत हासिल की हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से विनेश की जीत का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. यह भी पढ़े: Haryana Election Winners List: हरियाणा चुनाव रिजल्ट, यहां देखें सभी विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट

जुलाना सीट से विनेश फोगाट को मिली जीत:

जुलाना सीट से तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे

जुलाना सीट से तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें विनेश को जुलाना 65080 वोट मिले. वहीं, बीजेपी से कैप्टन सिंह वैरागी को 59065 वोटों से संतोष करना पड़ा. वहीं तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता रानी को महज 1280 वोट मिले.