भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत में तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस को लेकर जनहित में लगातार कई सूचनाएं जारी की गई हैं. बावजूद इसके कुछ लोग इसे सीरियस नहीं ले रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर बिना किसी भय के डंटे हुए हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. बताना चाहते है कि इंदौर में कोरोना जांच के लिए गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया गया है. इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही पुरे मामले पर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ( Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पूरी घटना से वे नाराज हैं.
सीएम शिवराज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये सिर्फ़ एक ट्वीट नहीं है.ये कड़ी चेतावनी है... मानवाधिकार सिर्फ़ मानवों के लिए होते है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग जारी: पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा- कुछ हफ्तों तक परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर दें ध्यान
शिवराज सिंह की दोषियों को चेतावनी-
ये सिर्फ़ एक ट्वीट नहीं है।
ये कड़ी चेतावनी है...
मानवाधिकार सिर्फ़ मानवों के लिए होते है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने कहा-घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा!
पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी! #IndiaFightsCorona #CoronaWarriors https://t.co/7SwFjNe0dm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2020
गौरतलब है कि डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद राज्य के मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर अपने सुरक्षा की मांग सामने रखी थी. बुधवार को इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोविड-19 की रोकथाम के लिए अभियान चला रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाके के लोगों ने पथराव किया था. इसमें दो महिला चिकित्सक घायल हुए थे.