कनाडा की नई विदेश मंत्री बनीं भारतीय मूल की अनीता आनंद, डॉ. एस. जयशंकर ने दी बधाई

कनाडा की राजनीति में भारतीय मूल की महिलाओं की बढ़ती भूमिका एक बार फिर सामने आई है. हाल ही में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपने नए मंत्रिमंडल में अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया है. इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने उन्हें बधाई दी है.

कौन हैं अनीता आनंद?

अनीता आनंद का जन्म 1967 में कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में हुआ था. उनके माता-पिता भारत से कनाडा आए थे—उनकी मां पंजाब से और पिता तमिलनाडु से थे. अनीता ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से शिक्षा प्राप्त की है. वे एक अनुभवी वकील और प्रोफेसर रही हैं.

अनीता आनंद का राजनीतिक सफर

2019 में अनीता आनंद ने ओकविल निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री, रक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने वैक्सीन और पीपीई किट की खरीद में अहम भूमिका निभाई.

विदेश मंत्री के रूप में नई भूमिका 

13 मई 2025 को प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया. इससे पहले यह पद मेलानी जोली के पास था, जिन्हें अब उद्योग मंत्री बनाया गया है. अनीता आनंद ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, जो उनकी भारतीय जड़ों और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाता है.

भारत-कनाडा संबंधों में नई उम्मीद

अनीता आनंद की नियुक्ति से भारत-कनाडा संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है. उनकी भारतीय पृष्ठभूमि और वैश्विक दृष्टिकोण दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत कर सकते हैं. अनीता आनंद की विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति न केवल कनाडा के लिए बल्कि भारतीय समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है. उनकी सफलता से यह स्पष्ट होता है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी ऊँचाई प्राप्त की जा सकती है.