भारतीय सेना ने 3 चीनी नागरिकों की बचाई जान, ऑक्सीजन-भोजन और गर्म कपड़े दिए गए
भारत-चीन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 5 सितम्बर: भारत-चीन (India China) के बीच सीमा विवाद के बावजूद भारतीय सेना ने सिक्किम में चीनी नागरिकों को मदद पहुंचाई. दरअसल तीन चीनी नागरिक उत्तरी सिक्किम में 17,500 फीट की ऊंचाई पर अपना रास्ता भटक गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनकी मदद की. घटना 3 सितंबर की है. यह ऐसे समय हुआ है,जब दोनों देश की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में पिछले चार माह से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.

चीनी नागरिकों की जिंदगी पर संकट के बादल मंडराते देख, भारतीय सेना के जवान तुरंत उनके पास पहुंचे और कठोर जलवायु परिस्थितियों में मेडिकल सहायता, खाना और गर्म कपड़े की मदद पहुंचाई.

यह भी पढ़ें: फेसबुक ने पाकिस्तान से संचालित सैकड़ों फर्जी अकाउंट्स हटाए, भारतीय सेना के कुछ फैन पेज और ग्रुप को किया करते थे मैनेज

भारतीय सेना ने उन्हें उनके गंतव्य के उचित जानकारी दी और वह वापस चले गए. चीनी नागरिकों ने भारतीय सेना की इस तत्काल मदद को लेकर आभार जताया.