इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत-PAK के बीच पहली बार होगी बात, इस मुद्दे का निकालेंगे हल
इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यभार संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत भारत और पाकिस्तान (PAK) बुधवार को लाहौर में सिंधु जल संधि के विभिन्न आयामों पर फिर से अपनी बातचीत शुरू करेंगे. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की इमरान सरकार के साथ होने वाली पहली आधिकारिक मुलाकात में दोनों देशों के स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) के अधिकारी शामिल होंगे और सिंधु जल मामले पर बात करेंगे. भारतीय अधिकारियों के अनुसार यह मुलाकात 'सिंधु जल समझौते' को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.

बता दें कि समाचार पत्र डॉन ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि भारत के सिंधु जल आयुक्त पीके सक्सेना के बुधवार को उनके पाकिस्तानी समकक्ष सैयद मेहर अली शाह के साथ दो दिवसीय बातचीत के लिए आज यहां पहुंचने की संभावना है. यह भी पढ़े-इमरान खान ने संडे होने के बावजूद PM हाउस पहुंच कर लिया ये बड़ा फैसला, क्या भारत में ऐसा हो सकता है? 

यह बैठक 29-30 अगस्त को लाहौर में संपन्न होगी. भारत की ओर से सिंधु जल आयुक्त पीके सक्सेना की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय दल पाकिस्तान के कार्यकारी सिंधु जल आयुक्त सैयद मेहर अली शाह से मुलाकात कर इस पर चर्चा करेंगें. यह भी पढ़े- शहीद औरंगजेब के पिता ने इमरान खान और PM मोदी से की बड़ी अपील, इमरान से कहा-दोनों मुल्कों के बीच...

गौरतलब है की भारत-पाकिस्तान के स्थायी सिंधु आयोग की पिछली बैठक मार्च में नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी.

बता दें कि इमरान खान के 18 अगस्त को प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहली अधिकारिक वार्ता होगी. यह भी पढ़े- पूर्व कप्तान अजहर की इमरान खान को दो टूक सलाह, कहा- पाकिस्तान के लिए... 

पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बनने पर खान को लिखे पत्र में पीएम नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच अच्छे पड़ोसियों के संबंध बनाने का भारत का संकल्प व्यक्त किया था.

दो दिवसीय बैठक में नदियों पर जलीय आंकड़ों को समय पर और सुचारू रूप से साझा करने के तौर-तरीकों और साधनों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.