शहीद औरंगजेब के पिता ने इमरान खान और PM मोदी से की बड़ी अपील, इमरान से कहा-दोनों मुल्कों के बीच...
(Photo Credit-IANS/ANI Twitter)

नई दिल्ली: PAK के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण में पहुंचने और वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने के बाद विवादों में घिरे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है. दूसरी तरफ अब जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में जून माह में आतंकवादियों द्वारा अगवा कर मार डाले गए भारतीय सेना के राइफलमैन औरंगज़ेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा है, "(नवजोत सिंह) सिद्धू साहब ने पाकिस्तानी सेनाप्रमुख से मुलाकात की... मुझे लगता है, उन्हें (पाक सेनाप्रमुख को) भी हमसे मुलाकात करनी चाहिए... मैं (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान से कहना चाहूंगा कि अगर वह हमारी तरफ एक कदम बढ़ाएंगे, तो हम उनकी तरफ 100 कदम बढ़ाएंगे.

औरंगज़ेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी दरख्वास्त करता हूं कि वह इमरान खान से मिलें... दोनों मुल्कों के बीच ऐसी समझ होनी चाहिए, ताकि कोई भी शख्स मारा न जाए, और दोनों मुल्क तरक्की करें..."

वही नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि यह यात्रा राजनैतिक नहीं थी और उन्होंने वही किया है जो पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी भी कर चुके हैं. सिद्धू ने कहा कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. लेकिन करगिल युद्ध के बाद उन्होंने भी परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद औरंगजेब के माता-पिता ने इंदौर में ध्वजारोहण किया था. ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन अपना समूह तिरंगा अभियान समिति ने किया था. इस मौके पर शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा था कि फौज कभी गलती नहीं करती है. फौज के गले काटे जाएं और पत्थर बरसाए तो फौज भी उसका जवाब देगी ही.