नई दिल्ली. भारत (India) को फ्रांस (France) ने मंगलवार को मेरिनेक एयरबेस पर पहला राफेल फाइटर विमान (Rafale Fighter Jet) सौंप दिया. बताना चाहते है कि हैंडिंग ओवर सेरेमनी के दौरान भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले (Florence Parly) और दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपिए भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा 'ऊं' लिखकर शुरू की. इससे पहले विमान के पहिए के नीचे नींबू रखा गया.
राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने राफेल विमान के ऊपर रंगोली से ऊं (Om) लिखा और अक्षत भी चढ़ाया. इसके बाद उन्होंने राफेल (Rafale) से उड़ान भरी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल जेट से उड़ान भरी है. इस दौरान उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो मौजूद है. यह भी पढ़े-भारत को मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
#WATCH Mérignac(France): #Rafale jet carrying Defence Minister Rajnath Singh takes off for a sortie. It is being flown by Philippe Duchateau, head test pilot of Dassualt Aviation. pic.twitter.com/i99hZmB7aF
— ANI (@ANI) October 8, 2019
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान पर लिखा 'ऊं'
Mérignac(France): Defence Minister Rajnath Singh performs 'Shastra Puja', on the Rafale combat jet officially handed over to India. https://t.co/emOeslAt5e pic.twitter.com/M7SHuSBcD2
— ANI (@ANI) October 8, 2019
ज्ञात हो कि इससे पहले राजनाथ ने सेरेमनी में कहा कि राफेल का अर्थ आंधी होता है, मुझे उम्मीद है कि यह अपने नाम को सही साबित करेगा.
Mérignac(France): Defence Minister Rajnath Singh to take a sortie in the #Rafale combat aircraft, shortly. He will be flown by Philippe Duchateau, head test pilot of Dassualt Aviation. pic.twitter.com/rKjvpVExty
— ANI (@ANI) October 8, 2019
रक्षामंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि आज भारतीय सुरक्षाबलों के लिए एतिहासिक दिन है. भारत में आज विजयदशमी का दिन है यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज 87वां वायुसेना दिवस भी है. मुझे खुशी है कि राफेल की डिलिवरी समय से हो रही है. हमारा फोकस भारतीय वायुसेना (IAF) की क्षमता बढ़ाने पर है.
दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि आज हमारे लिए गर्व का पल है. साथ ही भारतीय वायुसेना के लिए भी बड़ा दिन है.
Éric Trappier, Dassault Aviation CEO: It is a great day for Indian Air Force and India, also for France and Dassault Aviation. We did what was in the contract and now it is ready to fly.We are very proud. #Rafale pic.twitter.com/c9WqGQKKSj
— ANI (@ANI) October 8, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि भारत को मिलने वाले पहले राफेल (Rafale) का नाम भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) के नाम पर 'आरबी 001' रखा गया है. एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने ही राफेल डील में अहम भूमिका निभाई हुई है.