इमरान खान की जीत से आतंकी मसूद अजहर के हौसले बुलंद, ऑडियो जारी कर किया नापाक मंसूबो का खुलासा

मसूद अजहर ने 11 मिनट के जारी किये गए ऑडियो में कहा, 'जिहाद से अपना रिश्ता मजबूत बनाएं, जिहाद को समझें, जिहाद को मानें, तबियत हासिल करें, जिहाद को सुनते रहें.'

इमरान खान और मसूद अजहर (Photo Credit-IANS/Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जनता ने सबसे ज्यादा वोट देकर उन्हें अपने भावी प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है. जीत के बाद इमरान खान का कहना है कि वह 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए  PM के रूप में शपथ ग्रहण लेंगे. देश में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 65 वर्षीय खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इमरान खान को मिली इस जीत से अगर सबसे ज्यादा कोई खुश हुआ है तो वो है पाकिस्तान (PAK) की पनाहगाह में छुपा जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकी मसूद अजहर.

आज तक न्यूज चैनल की खबर के अनुसार इमरान खान की जीत के बाद जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से जारी ऑडियो में खुलकर जिहाद के झंडे बुलंद किए गए हैं. PAK फौज के बूते सत्ता पर काबिज इमरान खान की जीत के बाद फौज की सरपरस्ती में पल रहे आतंकी मसूद ने खुलकर कबूल किया है कि कश्मीर में लड़ रहे आतंकी उनके हैं.

मसूद अजहर ने 11 मिनट के जारी किये गए ऑडियो में कहा, 'जिहाद से अपना रिश्ता मजबूत बनाएं, जिहाद को समझें, जिहाद को मानें, तबियत हासिल करें, जिहाद को सुनते रहें.' मसूद ने कहा कि कश्मीरी मुजाहिदीन अपने मोबाइल और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने अपने मोबाइल- इंटरनेट को तलवार, बम और तीरकमान बना लिया है और भारत इनसे परेशान है.

बता दें कि पाकिस्तान की 342 सीटों वाली नेशनल एसेम्बली में 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कुल में से 172 सीटों की जरूरत होती है, हालांकि निर्वाचित 272 सीटों में उसे 137 सीटें ही चाहिए होती हैं. सदन में 60 सीटें महिलाओं के लिए जबकि 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं.

गौरतलब है कि पीटीआई ने कल कहा था कि सरकार बनाने के लिए वह छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं.

Share Now

\