लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के साथ पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को सूबे के कुरुक्षेत्र के लाडवा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. खट्टर ने कहा जिस व्यक्ति पर उनकी पार्टी (कांग्रेस) के लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं तो उस पर जनता क्या विश्वास करेगी.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से वोट मत मांगना. जिस व्यक्ति पर उनकी पार्टी के लोग विश्वास नहीं कर रहे उस पर जनता क्या विश्वास करेगी.
Haryana CM Manohar Lal Khattar: Congress apne karyakartaon ko kehti hai ki galti se bhi Rahul Gandhi ke naam se vote matt maangna, jis vyakti par unki party ke log vishwas nahi kar rahe uss par janta kya vishwas karegi? (file pic) pic.twitter.com/dh9w5tDeAZ
— ANI (@ANI) May 1, 2019
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि कांग्रेस के नाम से वोट मांग लो, उम्मीदवार के नाम से वोट मांग लो, लेकिन गलती से राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना.'
खट्टर ने कहा, 'मोदी को वोट क्यों देना चाहिए क्योंकि मोदी ने इस देश को समझा और रास्ते निकाले हैं. इस दौरान सीएम खट्टर ने कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि देशद्रोहिता का कानून खत्म कर देंगे. अगर देशद्रोहिता का कानून खत्म करोगे तो देश के टुकड़े करने वाले और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग एक्टिव हो जाएंगे और देश के टुकड़े करने के लिए आजादी को खतरे में डालेंगे.'
खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस के लोग इस देश को जमीन का टुकड़ा मानते हैं. इतने किमी चौड़ाई, लंबाई है और देश बन गया. लेकिन, देश ऐसा नहीं है, इसके साथ हमारे जब्जे और हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. हमने इस देश को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है, हमने इसको अपनी मां माना है.' बता दें कि हरिणाया में 10 सीटों के लिए छठे चरण में 12 मई को वोटिंग है. यहां बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.