नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा (Mahesh Sharma) के विवादित बयान का वीडियो फिलहाल सुर्खियों में है. आपको बताना चाहते है कि वायरल वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं- 'सबसे बड़े बेवकूफ हम और आप नहीं, बल्कि ऊपर वाला भगवान है. क्योंकि हम सब उसी के बच्चे हैं. इस वीडियो को लेकर बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे है. बताना चाहते है कि दो दिन पहले बृहस्पतिवार को शाम भजन लाल मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की थी.
इसी दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया है. हालांकि मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा सांसद अपने बयान को लेकर सफाई देने लगे. वहीं सांसद महेश शर्मा का कहना है- ‘मेरे कहने का मतलब गलत निकाला जा रहा है. मेरा कहना था कि भगवान भी इंसान को सौ प्रतिशत संतुष्ट नहीं कर सकता और हम तो इंसान हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: BJP संसदीय दल की बैठक आज, आ सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
ज्ञात हो कि महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर सीट से लोकसभा सांसद हैं और खबर है कि इसी सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. यह अलग बात है कि पिछले दिनों खबर आई थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित संसदीय सीट गौतमबुद्ध नगर से भाजपा किसी और को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि गौतमबुद्ध नगर में पहले चरण 11 अप्रैल को ही चुनाव होने हैं.
गौतमबुद्ध नगर का बड़ा हिस्सा ग्रामीण मतदाताओं वाला है, जिसमें वर्तमान सांसद महेश शर्मा को लेकर थोड़ी नाराजगी है. संसदीय क्षेत्र में कुल 22 लाख मतदाता हैं. यहां के मतदाताओं में सबसे ज्यादा ठाकुर है, जबकि मुस्लिम और गूजर मतदाता दूसरे व तीसरे नंबर हैं.
वही दूसरी तरफ खबरें ऐसे भी हैं कि महेश शर्मा को उनके पैतृक क्षेत्र राजस्थान के अलवर से उतारने की तैयारी की जा रही है, जबकि गौतमबुद्ध नगर से सपा और बसपा का साझा उम्मीदवार सतवीर नागर (गूजर) को बनाये जाने की संभावना है. नागर को बसपा (BSP) ने संसदीय क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया गया है. एसपी-बीएसपी गठबंधन उम्मीदवार का मुकाबला करने के लिए भाजपा जातीय समीकरण को भी साध रही है.लेकिन माना जा रहा है कि महेश शर्मा इसमें फिट नहीं बैठ रहे हैं.