Congress Nana Patole: 'मैं वाडेगांव में दर्शन के लिए गया था, और वहां मेरे पैर पर मिट्टी होने की वजह से पैर पर कार्यकर्ता ने पानी लाकर डाला, इसमें बीजेपी का इतना बवाल क्यों; नाना पटोले ने उठाएं सवाल-Video
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले इस समय चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाना पटोले के कीचड़ से भरे पैर धोए. इसपर बीजेपी के आरोप के बाद पटोले ने सफाई दी है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले इस समय चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाना पटोले के कीचड़ से भरे पैर धोए. इसपर बीजेपी के आरोप के बाद पटोले ने सफाई दी है. उन्होंने कहा की मैं अकोला जिले के दौरे पर था , और वाडेगांव में गया था. शेगांव में गजानन महाराज की पालकी निकली थी और वाडेगांव में वो ठहरने वाली थी.
इसलिए मैं दर्शन के लिए गया था, वहां थोड़ी -बहुत बारिश हुई थी. मैंने दर्शन किए, लेकिन मिट्टी पैर पर लगी थी, तो एक कार्यकर्त्ता पानी लेकर आया और मैंने पैर धोएं. पटोले ने आगे कहा की ,' इसपर भाजपा ने इतना बवाल किया. राज्य की सरकार में भी ईडी और सीबीआई के दबे हुए लोग कैसे अंधेरे में अपना कीचड़ साफ़ करते है, उसके बारे में बीजेपी ने बात करनी चाहिए. ये भी पढ़े :Maharashtra: नाना पटोले ने पार्टी कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, भाजपा ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
देखें वीडियो :
कैसे राज्य और देश में ईडी और सीबीआई से दबे हुए लोग इनके पैर और सिर दबा रहे है, वो भी दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा की महाराष्ट्र का किसान कर्ज के कीचड़ में फंसा है, बीजेपी ने उसपर बात करनी चाहिए. यही लोग बोलते थे कि हर घर में नल और नल में जल. आज वही नल होता तो मैं वहां जाकर अपने पैर धो लेता, पानी डालने की जरुरत नहीं पड़ती. हारने के बाद बीजेपी की हालत इतनी खराब हो सकती है की ,कुछ भी बात पर बवाल करना इनका काम है.