VIDEO: 'मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं...मेरी जान को खतरा है': Tej Pratap Yadav ने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की
Photo- ANI

Tej Pratap Yadav News: बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्व मंत्री और आरजेडी से निलंबित नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. हमारे दुश्मन हर जगह हैं. मेरी जान को खतरा है.'' इस दौरान उन्होंने पार्टी से निष्कासन को लेकर अपना दर्द भी बयां किया. तेज प्रताप ने कहा कि जिस तरह से उनके खिलाफ साजिश रची गई, उसे पूरे बिहार ने देखा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके स्वभाव का फायदा उठाकर उन्हें दबाने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने दो टूक कहा कि तेज प्रताप यादव दबने वाले नहीं हैं.

ये भी पढें: मेरी भूमिका सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं; तेज प्रताप यादव

'मेरी जान को खतरा है, सुरक्षा बढ़ाई जाए'

निजी जीवन पर सवाल बर्दाश्त नहीं: तेज प्रताप

उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अब वे सीधे जनता के बीच जाएंगे और जनता ही उनका न्याय करेगी. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उनके निजी जीवन पर भी सवाल उठाए हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और पिता लालू प्रसाद यादव पर भी तेज प्रताप ने टिप्पणी की.

'तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर गर्व है'

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें गर्व है और उन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया है. तेज प्रताप ने साफ किया कि उन्होंने कभी किसी के लिए बुरा नहीं सोचा है और माता-पिता का सम्मान हमेशा किया है. उन्होंने कहा, "तेजस्वी जी आगे बढ़ें, ये मेरा आशीर्वाद है. बिहार के मुख्यमंत्री बनें, ये मेरी शुभकामनाएं हैं."

मेरा विश्वास जनता में है: तेज प्रताप

इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें पार्टी, संगठन और परिवार – तीनों जगह से बाहर कर दिया गया है. अब उनका विश्वास जनता में है. उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर आगे बढ़ेंगे और जनता के साथ खड़े होंगे. वहीं दूसरी ओर, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति को और गर्मा दिया है.

अब आगे क्या होगा?

तेज प्रताप यादव के इन बयानों से साफ है कि वह एक नई राजनीतिक राह की ओर बढ़ सकते हैं या फिर पार्टी के भीतर से ही कोई बड़ा संदेश देना चाह रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की सियासत में यह हलचल किस ओर जाती है.