हैदराबाद एनकाउंटर: गौतम गंभीर बोले-अगर आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आने लगी. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत की और मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. गंभीर ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है.
नई दिल्ली. हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर (Hyderabad Gang Rape and Murder) के साथ गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आने लगी. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Former Cricketer and BJP MP Gautam Gambhir) ने मीडिया से बातचीत की और मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी सांसद ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए. इसके साथ ही मृत्युदंड के लिए कोई और अपील या दया याचिका नहीं होनी चाहिए.
गौतम गंभीर यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अगर वे (वेटनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले केआरोपी) भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं. पुलिस इस एनकाउंटर को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सज्जनार (Cyberabad CP, VC Sajjanar) ने कहा कि अपराधियों की रिमांड के बाद पुलिस उनकी दी गई जानकारी के आधार पर जांच करने लिए घटनास्थल पर सभी को लेकर गई थी. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लोहे की रॉड से हमला किया और भागने की कोशिश की. उनके हमले में पुलिस का एक एसआई (SI) और कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़े-हैदराबाद एनकाउंटर पर बोली पुलिस-आरोपियों ने हथियार छीनकर किया हमला, सरेंडर करने को नहीं थे तैयार इसीलिए करनी पड़ी जवाबी कार्रवाई
गौतम गंभीर ने कहा, न्यायिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है
उल्लेखनीय है कि पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष थी. उनमें से एक ट्रक ड्राइवर था और बाकी हेल्पर थे. सभी आरोपियों ने बलात्कार के बाद महिला वेटनरी डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में उसे जिंदा जला दिया था. इन आरोपियों की गिरफ्तारी 29 नवंबर को हुई थी.