14 सितंबर 2020 को भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा जाता है. 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने सभी एक साथ यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी. हिंदी (Hindi) भारत की प्राचीन भाषाओं में से एक है, इस भाषा की खासियत है यह है कि इसे जिस तरह से लिखा जाता है, उसी तरह से इसे बोला भी जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन.
हिंदी दिवसे के मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूं और देशवासियों से यह आवाहन भी करता हूं कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें.
पीएम मोदी का ट्वीट:-
Prime Minister Narendra Modi extends his greetings to the people on #HindiDiwas. pic.twitter.com/uOAOGOBwHV
— ANI (@ANI) September 14, 2020
अमित शाह ने अपने दूसरे ट्वीट के माध्यम से कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है. स्वतंत्रता संग्राम के समय से यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी व शक्तिशाली माध्यम रही है. हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता और सरलता है. मोदी सरकार की नयी शिक्षा नीति से हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का समांतर विकास होगा.
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट:-
On #HindiDiwas today, I express my gratitude to all those who contributed to the strengthening of the language. I also appeal to people of the country to contribute towards promotion & protection of Hindi language along with their mother tongue: Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/yk8LlKApsw
— ANI (@ANI) September 14, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है. भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी. सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में हिंदी सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है.