दुधनोई: असम के वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंत विश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा में नागरिकता विधेयक का पारित न होना असम के लिए हार है और दावा किया कि इसके बिना राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा. पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक सरमा ने कहा कि पार्टी विधेयक को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसी संकल्प के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव से पहले संसद के अंतिम सत्र यानी बजट सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही लोकसभा से पारित यह विधेयक निरर्थक हो गया. लोकसभा में इसे आठ जनवरी को पारित किया गया था.
यह भी पढ़ें: हिमांता बिस्व सरमा ने ‘सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल’ पर दिया बड़ा बयान, कहा- असम को कश्मीर नहीं बनने दे सकते
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राज्यसभा में नागरिकता विधेयक का पारित न होना असम के लिए हार है. विधेयक के बिना राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा.’’
सरमा ने कहा, ‘‘(असमिया) समुदाय की रक्षा कौन करेगा.’’ उन्होंने कहा कि राजग के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है इसलिए वह विधेयक पेश नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलते ही इस विधेयक को फिर से लाया जाएगा.