Himachal Minister Sukhram Chaudhary Corona Positive: हिमाचल के बिजली मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के बिजली मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukhram Chaudhary) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सिरमौर जिले के पावंटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी हाल ही में कैबिनेट (Cabinet) में शामिल हुए थे. सुखराम चौधरी ने 30 जुलाई को शिमला में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी. सुखराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल शिमला में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत ठीक है. वहीं सरकार आवास को सील कर दिया गया है जबकि परिवार के सदस्यों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. सुखराम चौधरी ने खुद इस बात की जानकारी फेसबुक पर दी.

बिजली मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव ( फोटो क्रेडिट- Instagram)

हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के बिजली मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukhram Chaudhary) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सिरमौर जिले के पावंटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी हाल ही में कैबिनेट (Cabinet) में शामिल हुए थे. सुखराम चौधरी ने 30 जुलाई को शिमला में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी. सुखराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल शिमला में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत ठीक है. वहीं सरकार आवास को सील कर दिया गया है जबकि परिवार के सदस्यों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. सुखराम चौधरी ने खुद इस बात की जानकारी फेसबुक पर दी.

उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, कोरोना वायरस के शुरुवाती लक्षण और उसके बाद मेरे निजी सहयक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, मैनें भी अपना जांच कराया था. जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं की आप सभी भी अपना जांच करा लें जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे. वहीं मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी सुखराम चौधरी जी के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर चिंताजनक है. मैं ईश्वर से सुखराम जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

ANI का ट्वीट:- 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा:- 

गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 20 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,937 हो गई. ताजा मामलों में से सिरमौर से छह, कांगड़ा, हमीरपुर और कुल्लू से चार-चार और चम्बा और शिमला से एक-एक मामला सामने आया है. सिरमौर जिले के पावंटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी भी हैं.

Share Now

\