Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. राज्य में 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में कुल 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए सूबे में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. Himachal Pradesh Elections: हिमाचल में BJP-कांग्रेस या AAP- किसके बीच है मुख्य लड़ाई, जानें पूरा चुनावी समीकरण
प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील की है. पीएण मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस वोटिंग में भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाएं. इस दौरान उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवाओं को शुभकामनाएं भी दीं.
हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की ही हिमाचल का विकास कर सकती है. अमित शाह ने ट्वीट किया, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने."
एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।
हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने।
— Amit Shah (@AmitShah) November 12, 2022