VIDEO: गाजीपुर की DM और मुख्तार अंसारी के भाई में तीखी बहस, सांसद अफजाल बोले- मिट्टी देने के लिए पमिशन की जरूरत नहीं (

माफिय मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान उसके बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर की DM के साथ तीखी बहस हो गई. सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया के दौरान गाजीपुर की डीएम आर्यका अखोरी ने अफजाल अंसारी से केवल परिवार के सदस्यों को ही कब्रिस्तान के अंदर ले जाने को कहा.

मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की DM व जिला निर्वाचन अधिकारी IAS आर्यका अखौरी गाजीपुर के साथ तीखी बहस का वीडियो वायरल हो रहा है DM ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जाएगा. अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ FIR दर्ज करेंगे.

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा- किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. जितने लोग चाहे मिट्टी दे सकते हैं. DM ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और आचार संहिता लगी है नियम तोड़ने वालों पर FIR कराएंगी. डीएम आर्यका अखोरी ने कहा सभी की वीडियोग्राफी हो रही है, हम आप सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है.

गुरुवार की रात मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को उसके शव को उसके जन्मस्थान गाजीपुर लाया गया जहां उसे कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया.