Hathras Rape Case: हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- 'पुलिस ने मुझ पर लाठीचार्ज किया'
राहुल गांधी को पुलिस ने रोका, फोटो क्रेडिट- ANI)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दुष्कर्म पीड़िता (Gangrape) के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना तो हुए लेकिन उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर रोक लिया गया था. जिसके बाद दोनों नेता पैदल ही पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए निकल पड़े. लेकिन इस दौरान राहुल गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं? वहीं इस घटना के बाद राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि यूपी प्रशासन के अधिकारियों प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की गाड़ी रोकी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर पैदल चल दिए. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ कांग्रेस के लोग मौजूद थे. लेकिन अब राहुल ने कहा है कि उनके साथ बदसुलूकी हुई है. वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी योगी सरकार को लेनी होगी, जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहें, ये बंद होने चाहिए। यही स्थिति पिछले साल भी थी। पिछले साल तकरीबन इसी समय हम उन्नाव की बेटी की लड़ाई लड़ रहे थे. यह भी पढ़ें:- Hathras Gangrape: मायावती का जुबानी हमला- CM योगी आदित्यनाथ सरकार चलाने में सक्षम नहीं, यूपी में लगाएं राष्ट्रपति शासन.

ANI का ट्वीट:- 

राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की का देखें वीडियो:-

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले हमे हाथरस जाने से हमें रोका गया. फिर राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियां चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. लेकिन हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकतीं. काश, यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.