Hathras Gangrape: मायावती का जुबानी हमला- CM योगी आदित्यनाथ सरकार चलाने में सक्षम नहीं, यूपी में लगाएं राष्ट्रपति शासन
बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुए कथित गैंगरेप (Gangrape) के मामले पर जमकर राजनीति हो रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पद से हटाने व सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. पुलिस की मौजूदगी में हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का हुआ पोस्टमार्टम

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीएसपी सुप्रीमों ने कहा की हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी. यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया है.

मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं है. हाथरस के बाद यूपी के बलरामपुर में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, दो व्यक्ति गिरफ्तार

सीएम योगी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा "आदित्यनाथ योगी को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाज़त नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए".

बीएसपी प्रमुख ने यूपी में नेतृत्व में बदलाव की मांग करते हुए कहा आगे कहा “मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है.”

उल्लेखनीय है कि यूपी के हाथरस जिले में बीते 14 सितंबर को कथित रूप से दलित युवती के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की. आखिरकार गंभीर हालत में पीड़िता को दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी.