देश की खबरें | पुलिस की मौजूदगी में हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का हुआ पोस्टमार्टम : सूत्र
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती के शव का पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया । दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को युवती की मौत हो गयी।

इससे पहले दिन में पीड़िता के पिता और चचेरे भाई सफदरजंग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। शाम में वहां भीम आर्मी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंच गए । बाद में पीड़िता के शव को उत्तरप्रदेश ले जाया गया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर विचार के लिए बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।’’

दो सप्ताह पहले उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के एक गांव में बर्बर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गयी। उसकी मौत के बाद रोष उत्पन्न हुआ, कई जगह प्रदर्शन किए गए और इंसाफ की मांग की गयी।

यह भी पढ़े | Sero Survey II: कोरोना को लेकर सीरो सर्वे की रिपोर्ट, 8.7 करोड़ लोगों के कोविड-19 के संपर्क में आने की संभावना, 15 में से 1 के पास एंटीबॉडी.

दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ काफी बर्बरता की । आरोपियों ने पीड़िता की जीभ भी काट दी। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)