Hathras Gangrape Case: दिल्ली के महर्षि वाल्मिकि मंदिर में हाथरस की बेटी के लिए प्रार्थना सभा, प्रियंका गांधी हुईं शामिल
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा राजधानी दिल्ली के वाल्मिकि मंदिर में पीड़िता के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. हम सरकार पर राजनीतिक दबाव डालेंगे. हम अपनी बहन को न्याय दिलाएंगे और जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलता, हम शांत नहीं बैठेंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी पर कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस योगी सरकार (Yogi Government) पर तीखे हमले कर रही है. हाथरस पीड़िता (Hathras Victim) के परिवार से मिलने जाने पर यूपी पुलिस द्वारा रास्ते में रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) राजधानी दिल्ली के वाल्मिकि मंदिर (Valmiki Temple) में पीड़िता के लिए आयोजित प्रार्थना सभा (Prayer Meet) में शामिल हुईं. हाथरस की बेटी के लिए आयोजित प्रार्थना सभा के लिए वाल्मिकि मंदिर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि वो यहां प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आई हैं. उन्होंने भगवान महर्षि वाल्मिकि को नमन किया फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
हाथरस पीड़िता के लिए प्रार्थना करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. हम सरकार पर राजनीतिक दबाव डालेंगे. हम अपनी बहन को न्याय दिलाएंगे और जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलता, हम शांत नहीं बैठेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. बताया जाता है कि दिल्ली में जिस स्थान पर वाल्मिकि मंदिर स्थित है, वहां एक बड़ी वाल्मिकि बस्ती भी है, जहां इस समाज के लोग रहते हैं. यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: गौतम बुद्ध नगर में राहुल-प्रियंका गांधी समेत 153 नामजद और 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
देखें ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यूपी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और आगे जाने नहीं दिया. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के थाना इकोटेक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत153 नामजद एवं 50 अन्य लोगों के खिलाफ अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें: Hathras Rape Case: हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- 'पुलिस ने मुझ पर लाठीचार्ज किया'
गौरतलब है कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी करीब 200 कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस जाने के लिए डीएनडी मार्ग से नोएडा में दाखिल हुए थे और उनके साथ करीब 50 गाड़ियों का काफिला था.वहीं रास्ते में रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले उन्हें हाथरस जाने से रोका गया, फिर जब राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो हमें बार-बार रोका गया. पुलिस की तरफ से लाठियां चलाई गई.