Hathras Gangrape Case: गौतम बुद्ध नगर में राहुल-प्रियंका गांधी समेत 153 नामजद और 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Photo Credits ANI/PTI)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) मामले को लेकर सियासत जारी है. इस पुरे मामले में शुरू ही राज्य की पुलिस (UP Police) और सरकार सवालों के घेरे में है. विपक्ष की तरफ से यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) को निशाना बनाया जा रहा है. आज पीड़िता के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मिलने जा रहे थे. हालांकि यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और जाने नहीं दिया. राहुल-प्रियंका ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से निकले थे. हालांकि अब खबर है कि राहुल गांधी, प्रियंका सहित 203 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर के थाना इकोटेक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 153 नामजद एवं 50 अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया कि राहुल-प्रियंका गांधी लगभग 200 कार्यकर्ताओं सहित हाथरस जाने के लिए डीएनडी मार्ग से नोएडा में दाखिल हुए थे. इस दौरान करीब 50 गाड़ियों का काफिला भी शामिल था. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: हाथरस पीड़िता के परिवार पर दबाब बनाने की खबरों का डीएम पी.के. लक्षकार ने किया खंडन, कहा-नकारात्मक खबरें चलाई जा रही हैं

ANI का ट्वीट-

वहीं पुरे मामले पर पुलिस का यह भी कहना है कि जिले में धारा 144 लागू होने और कोरोना के हालात को बताते हुए न जाने की अपील की गई. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार ही नही हुए और यमुना एक्सप्रेस वे की ओर जाने लगे. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होने सहित कुछ चीजों का हवाला देते हुए 203 लोगों पर मामला पुलिस ने दर्ज किया है.