लखनऊ, 7 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) मामले के बाद से ही सूबे की बीजेपी सरकार (BJP Govt) निशाने पर है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर भी हमलावर है. दरअसल इस पुरे मामले में प्रशासन का रवैया शुरू से ही सवालों के घेरे में रहा है. यही कारण है कि कांग्रेस हर मोर्चे पर योगी सरकार को घेरती नजर आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने हाथरस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा का षड्यंत्र आरोपियों को बचाने के लिए रचा जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि भाजपा का षड्यंत्र आरोपियों को बचाने के लिए रचा जा रहा है. यूपी प्रशासन से लेकर भाजपा आईटी सेल तक पीड़िता के चरित्रहनन पर लग चुके हैं. पीड़िता के खिलाफ भाजपा का संवेदनहीन रवैया देश याद रखेगा. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: BJP नेता ने हाथरस मामले पर दिया विवादित बयान, कहा- ऐसी लड़कियों की मौत गन्ने और बाजरे की खेत में क्यों होती है
कांग्रेस का ट्वीट-
भाजपा का षड्यंत्र आरोपियों को बचाने के लिए रचा जा रहा है। यूपी प्रशासन से लेकर भाजपा आईटी सेल तक पीड़िता के चरित्रहनन पर लग चुके हैं। पीड़िता के खिलाफ भाजपा का संवेदनहीन रवैया देश याद रखेगा।#योगी_का_षड्यंत्र pic.twitter.com/GmfNjVCuGC
— Congress (@INCIndia) October 7, 2020
कांग्रेस की तरफ से किये गए ट्वीट में एक तस्वीर साझा की गई है. जिसमें लिखा गया है कि यूपी प्रशासन, भाजपा आईटी सेल और सरकार के लोगों द्वारा पीड़िता का चरित्रहनन किया गया. सबूतों के बावजूद यूपी सरकार का मत है कि कोई बलात्कार नहीं हुआ. साथ ही सीबीआई जांच की घोषणा के 4 दिन बाद, कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई. सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल की सुनवाई से पहले यूपी सरकार ने एफिडेविट पेश किया.