Haryana Winning Candidates List: यहां पढ़े हरियाणा में जीते हुए उम्मीदवारों की सूचि
हरियाणा में बीजेपी बहुमत की संख्या से पहले ही अटक गई है. कांग्रेस भी बहुमत के आंकड़े से दूर है. लिहाजा, मौजूदा हालात में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति उभर रही है. हरियाणा में बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों (Haryana Assembly Elections 2019) के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में अभी तक कोई भी पार्टी बहुमत के करीब नहीं हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला बेहद कड़ा चल रहा है. इस स्थिति में जनता जननायक पार्टी (जेजेपी) किंगमेकर बन कर उभर रही है. हरियाणा में राजनैतिक दलों की हलचल भी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकार बनाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. खबरे तो यहां तक आ रही हैं कि कांग्रेस ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को सीएम पद तक ऑफर किया है. इस बीच दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वे कोई भी फैसला नतीजे आने के बाद लेंगे. चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा कि 75 पार वाले फेल हो गए.
हरियाणा में बीजेपी बहुमत की संख्या से पहले ही अटक गई है. कांग्रेस भी बहुमत के आंकड़े से दूर है. लिहाजा, मौजूदा हालात में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति उभर रही है. हरियाणा में बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए. हरियाणा में अभी कोई भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. लेकिन सरकार बनाने की कोशिशें अपने चरम पर हैं. दुष्यंत चौटाला की JJP अभी सरकार बनाने में बड़ी भूमिका बना सकती है. जेजेपी किस पार्टी को किन शर्तों पर साथ देती है. यह समय का बड़ा सवाल है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: सूबे में सभी पार्टियों का फंसा पेच, सरकार बनाने के ये हैं 3 ऑप्शन.
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट-
हरियाणा में फिलहाल बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए उठापटक कर रही है तो वहीं कांग्रेस पांच साल बाद वापसी का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती. दोनों पार्टियां जेजेपी से संपर्क बनाने की कोशिश में जुटी हैं. कांग्रेस की तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फैसला छोड़ा गया है तो वहीं बीजेपी हाईकमान इस मसले पर मंथन कर रही है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: बीजेपी के खराब प्रदर्शन के 5 मुख्य कारण.
इसी बीच कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हमें मौजूदा सरकार के खिलाफ जनादेश मिला है. अब हम सभी के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाएंगे.फाइनल नतीजे आने से पहले राज्य के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी बीजेपी विरोधी दलों से समर्थन मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वादा करता हूं, सभी दलों का मान सम्मान बना रहेगा.