किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में बुधवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए जिसमें सत्ताधारी बीजेपी-JJP को शिकस्त मिली. 27 दिसंबर को संपन्न हुए निकाय चुनाव में सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए पहली बार सीधे वोट डाले गए थे. इसमें बीजेपी के खाते में पंचकूला और कांग्रेस के खाते में सोनीपत मेयर की कुर्सी आई.
रेवाड़ी नगर परिषद की 31 सीटों में से 23 सीटों पर निर्दलीय पार्षदों की जीत हुई है, जबकि 7 सीटों पर बीजेपी के पार्षद जीत कर आए हैं, वहीं नगर परिषद के प्रेसिडेंट का पद बीजेपी के खाते में गया है.
रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार 14,776 वोट से चुनाव जीतने में सफल हुए.
हिसार में बीजेपी के उम्मीदवार गौतम सरदाना ने जीत दर्ज. उन्होंने विरोधी दल के उम्मीदवार को 28,091 वोटों से मात दी.
पंचकूला नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल जीत गए हैं. कुलभूषण ने कांग्रेस की उपिंदर अहलुवालिया को हराया. जबकि अंबाला और सोनीपत नगर निगम बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है.
सांपला नगरपालिका सीट पर मेयर पद की कांग्रेस उम्मीदवार पूजा देवी जीती, बीजेपी उम्मीदवार को 4206 वोटों से हराया
#ResultWithLokPoll | Congress (@INCHaryana) Supported Mayor/Chairman Candidate from Sampla Smt. Pooja Devi defeats BJP (@BJP4Haryana) candidate by 4206 votes.#HaryanaElections— Lok-Poll (@LokPoll) December 30, 2020
अंबाला नगर निगम चुनाव में शक्ति रानी ने मारी बाजी, शक्ति रानी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा को हराया है.
सोनीपत में कांग्रेस के उम्मीदवार निखिल मदान ने बीजेपी के ललित बत्रा को 13,818 मतों के अंतर से हराया.
हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. पंचकुला में वार्ड नंबर 2 से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार वर्मा जीते