
हरियाणा में मेयर चुनाव में कौन-कहां जीते?अंबाला - BJP जीतफरीदाबाद - BJP आगेगुरुग्राम - BJP जीतमानेसर - निर्दलीय जीतेसोनीपत - BJP जीतपानीपत - BJP आगेरोहतक - BJP जीतयमुनानगर - BJP आगेहिसार - BJP आगेकरनाल - BJP जीत

सोनीपत: नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजीव जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के कमल दीवान को 34,749 वोटों से हराकर मेयर पद पर कब्जा जमाया.चुनाव परिणाम:🔹 राजीव जैन (बीजेपी) – 57,858 वोट (विजेता)🔹 कमल दीवान (कांग्रेस) – 23,209 वोट🔹 धर्मवीर (बीएसपी) – 1,424 वोटइस जीत के साथ सोनीपत में भी बीजेपी का परचम लहराया और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े और मिठाइयाँ बांटी.

जुलाना: नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार गल्लू लाठर को 671 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.🔹 डॉ. संजय जांगड़ा (बीजेपी) – 3,771 वोट🔹 गल्लू लाठर (निर्दलीय) – 3,100 वोटइस जीत के बाद बीजेपी समर्थकों ने जश्न मनाया और डॉ. संजय जांगड़ा को बधाइयां दीं.

सोहना: बीजेपी प्रत्याशी प्रीति बागड़ी ने नगर परिषद चुनाव में जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ललिता को 4,504 वोटों से हराया.चुनाव परिणाम:🔹 प्रीति बागड़ी (बीजेपी) – 11,191 वोट🔹 ललिता (कांग्रेस) – 6,687 वोटजीत के बाद प्रीति बागड़ी को आधिकारिक प्रमाण पत्र सौंपा गया. बीजेपी समर्थकों ने उनकी इस जीत का जमकर जश्न मनाया.

गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर इंदरजीत यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुंदरलाल को 2,235 वोटों से हराया.

करनाल: बीजेपी उम्मीदवार रेनूबाला गुप्ता ने करनाल नगर निगम मेयर चुनाव में कांग्रेस के मनोज वधवा को 25,359 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.चुनाव परिणाम:🔹 रेनूबाला गुप्ता (बीजेपी) – 83,630 वोट🔹 मनोज वधवा (कांग्रेस) – 58,271 वोट कुल 18 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी ने यह बड़ी जीत हासिल की. करनाल को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गढ़ माना जाता है, और इस जीत को बीजेपी के लिए मजबूत समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है.

गुरुग्राम: निकाय चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है. बीजेपी उम्मीदवार राजरानी ने अब तक 1,14,869 वोटों की बढ़त बना ली है. हालांकि, अभी 7 राउंड की गिनती बाकी है, लेकिन शुरुआती रुझानों से साफ है कि बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

हरियाणा के मानेसर में पहली बार हुए मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार इंदरजीत यादव ने जीत दर्ज की है. यह चुनाव बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यादव जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, क्योंकि वह पार्टी के कई नेताओं के करीबी मानी जाती हैं.मेयर चुनाव के रुझान:🔹 बीजेपी - 9🔹 निर्दलीय - 1🔹 कांग्रेस - (शून्य)चुनाव के नतीजों के बाद मानेसर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

जुलाना: नगर निगम चुनाव 2025 में विनेश फोगाट के क्षेत्र जुलाना से बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार ने बढ़त बना ली है. पहले राउंड की गिनती के बाद संजय कुमार 3,771 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि निर्दलीय जोगिंद्र 3,100 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. चुनावी मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है, और आगे के राउंड में स्थिति बदल भी सकती है. ताजा अपडेट के लिए वोटों की गिनती पर नजर बनी हुई है.

करनाल: नगर निगम चुनाव 2024 के वॉर्ड नंबर 4 में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र नोतना बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अब तक 2,290 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय रोहतास 1,970 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अन्य उम्मीदवारों में मनोज कुमार को 785 वोट और कांग्रेस के राकेश कुमार को 290 वोट मिले हैं. इस वॉर्ड में 21 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना है. ताजा अपडेट के मुताबिक, वोटों की गिनती जारी है, और मुकाबला रोचक बना हुआ है.
Haryana Nagar Nigam Election Result 2025: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इस बार राज्य के 8 नगर निगमों में मेयर और वार्ड सदस्यों के चुनाव हुए थे. इसके अलावा 32 नगर निकायों के लिए भी वोटिंग हुई थी, जिनके परिणाम आज सामने आ रहे हैं. अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर पद के उपचुनाव भी संपन्न हुए थे.
अब तक की स्थिति
पिछली बार के चुनावों में 10 में से 6 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने 2 नगर निगमों में जीत हासिल की थी. एक नगर निगम हरियाणा जन चेतना पार्टी के पास था. इस बार भी बीजेपी, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
मानेसर में पहली बार मेयर चुनाव
मानेसर नगर निगम हाल ही में गठित हुआ है और यहां पहली बार मेयर पद के लिए चुनाव हुआ है. इसलिए इस चुनाव पर खास नजर बनी हुई है. स्थानीय मतदाता पहली बार अपने मेयर का चुनाव कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक दलों की रणनीतियां भी अलग रही हैं.
पानीपत में देरी से मतदान
हरियाणा में अधिकांश नगर निकायों में 2 मार्च को मतदान हुआ था, लेकिन पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को वोट डाले गए थे. इसलिए वहां के नतीजे भी थोड़ी देर से घोषित होने की संभावना है.
किसकी बनेगी बढ़त?
बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और क्षेत्रीय दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. प्रमुख शहरों में बीजेपी अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस और अन्य दल मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं.
नगर निकाय चुनाव के राजनीतिक मायने
हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी संभावित हैं, इसलिए नगर निकाय चुनाव के नतीजे आगामी राजनीति के लिए संकेत दे सकते हैं. यदि बीजेपी मजबूत प्रदर्शन करती है, तो इसे विधानसभा चुनाव से पहले एक मनोवैज्ञानिक बढ़त मानी जाएगी. वहीं, कांग्रेस और अन्य दलों की जीत से विपक्ष को नई ऊर्जा मिल सकती है.
नतीजों पर रहें अपडेट
हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2024 के नतीजे पूरे दिन अपडेट होते रहेंगे. ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें.