हरियाणा के मंत्री कंवरपाल का विवादित बयान, कहा- हम भगवाकरण करने ही आए हैं, जिसे ऐतराज हो करे, देखें वीडियो
मंत्री कंवरपाल (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: देश में जहां नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच राजनीतिक पार्टी से जुड़े जिस भी नेता के दिल में जो भी आ रहा है. वह अपने मनमुताबिक बयान दे दे रहा है. उसके बयान का परिणाम क्या होगा. वह इसके बारे में कुछ सोच ही नहीं रहा है. ऐसे ही कुछ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री कंवरपाल (KanwarPal ) ने एक बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भगवाकरण ही करने के लिए हैं. जिसे ऐतराज हो वह ऐतराज करे. उससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं हैं.

दरअसल हरियाणा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस कार्यक्रम में वे शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जब वे स्टेज पर लोगों को संबोधित करना शुरू किये तो उन्होंने कहा कि लोग कहते है ये लोग भगवाकरण करने आये हैं. उनका कहना है कि वे भारत की संस्कृति की रक्षा और भगवाकरण करने के लिए ही आये हैं. इसके लिए जिसको ऐतराज करना हो करे. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: बीजेपी नेता सुरेंद्र नाथ सिंह का विवादित बयान- अगर गरीबों के साथ हुआ अन्याय, तो सड़कों पर बहा देंगे खून

देखें वीडियो: 

बता दें कि हरियाणा सरकार में कंवरपाल शिक्षा मंत्री है. जो उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहा है. लेकिन अभी तक किसी ने उनके इस बयान को लेकर ना ही प्रशासन में शिकायत की है. ना ही विरोधी पार्टी के किसी नेता ने विरोध जताया है.