हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को दिया समर्थन, अमित शाह बोले-जेजेपी का होगा डिप्टी सीएम तो भाजपा का सीएम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर मीडिया में खबरें लगातार आ रही थी. देश की राजधानी दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में गठबंधन का ऐलान किया गया.

दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अमित शाह और मनोहरलाल खट्टर (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के नतीजों के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर मीडिया में खबरें लगातार आ रही थी. कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) को पूर्व बहुमत न मिलने से दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पार्टी जेजेपी की लॉटरी लग गयी है. देश की राजधानी दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में गठबंधन का ऐलान किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur), सीएम मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा बीजेपी  चीफ सुभाष बराला भी मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) का होगा. बता दें कि गुरूवार सुबह से ही मीडिया में खबरें आ रही है कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला को हरियाणा में बीजेपी उपमुख्यमंत्री बना सकती है. यह भी पढ़े-Haryana Assembly Election Results 2019: दुष्यंत चौटाला बोले- सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलने पर देगें समर्थन, सभी विकल्प हैं खुले

हरियाणा में बीजेपी की होगी सरकार, जेजेपी को मिला डिप्टी सीएम पद-

रिपोर्ट के अनुसार जेजेपी को हरियाणा सरकार में दो कैबिनेट पद दिए जाने का तय हुआ है जिनमें एक राज्य मंत्री और एक राज्यसभा सीट का समावेश है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम दुष्यंत बनेंगे यह तय माना जा रहा है.

गौर हो कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 41, कांग्रेस को 31 सीटें मिली है. जबकि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10 सीटें मिली है. सूबे में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है.

Share Now

\