Haryana Elections: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें भीम सिंह राठी का नाम शामिल है, जिन्होंने आज ही पार्टी जॉइन की.

Sunita Kejriwal wife of Delhi CM | PTI

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें भीम सिंह राठी का नाम शामिल है, जिन्होंने आज ही पार्टी जॉइन की. इस सूची में रादौर से भीम सिंह राठी, निलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राय से राजेश सरोहा, और खरखौदा से मनजीत फारमाना को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही गरही सांपला-किलोई से प्रवीन गुसखानी, कलानौर से नरेश बागरी, झज्जर से महेंद्र दहिया, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल राजेंद्र रावत को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है.

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.

AAP ने इससे पहले आज 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मंत्री छतर पाल सिंह को बीजेपी छोड़ने के एक दिन बाद बारवाला से उम्मीदवार बनाया गया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जब कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत लंबी खिंचने के बावजूद कोई खास नतीजा नहीं निकला था. पहली सूची में सधौरा से रीता बमाणिया, थानेसर से किशन बजाज, इंद्री से हवा सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

AAP की तीसरी लिस्ट

अब तक, AAP ने कुल तीन सूचियों में 40 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव 5 अक्टूबर को होना है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर AAP हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार को स्पष्ट किया कि, "हमने पहले दिन से ही सभी 90 सीटों के लिए तैयारी की है." कांग्रेस और AAP के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत रुकी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, AAP 10 सीटों की मांग कर रही थी, जबकि कांग्रेस उसे सिर्फ 5 सीटें देना चाहती थी.

Share Now

\